थाना पिछोर पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 270 लीटर देशी प्लेन अवैध शराब कीमती 120000/- रू एंव एक ईको कार कीमती 300000/- रूपये की कुल मसरूका 420000/- रुपये का जप्त किया गया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए निर्देशों के पालन में कल दिनांक 13.03.25 को थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको गाड़ी में दो व्यक्ति शराब लिये बसई तरफ से कमालपुर होकर, गौठा तरफ आ रहे है, तब सूचना पर टीम रवाना की जाकर कमालपुर रोड पर तालाब के पास पहुंचे, तो कुछ देर रबाद एक ईको गाड़ी आती हुई दिखी, जिसे फोर्स की मदद से रोका गया तब तक ईको गाड़ी में से दूसरी तरफ बैठा हुआ व्यक्ति निकल कर भाग गया, जिसे फोर्स ने जीतेन्द्र उर्फ जीतू लोधी निवासी गरेठा का होना पहचाना फोर्स की मदद से ईको गाड़ी के चालक आरोपी आकाश राय पुत्र निर्मल राय उम्र 27 साल निवासी ग्राम बड़ौरा चौराहा थाना बबीना जिला झांसी को मय ईको गाडी के पकड़ा गया जिनके कब्जे से देशी प्लेन शराब की 30 पेटिया प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 270 लीटर कीमती करीब 01 लाख 20 हजार रुपये एंव एक मारुति सुजुकी ईको बैन गाड़ी जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP93 BL1739 लिखा है कीमती करीबन 03 लाख रुपये कुल मसरूका 04 लाख 20 हजार रुपये को मौके पर जप्त किया गया एंव आरोपी आकाश राय को गिरफ्तार किया गया एंव आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू लोधी निवासी गरेठा का मौके पर से फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी आकाश राय से अवैध शराब के संबंध में पूछाताछ की जा रही है।
बरामद माल-
1. आरोपी आकाश राय पुत्र निर्मल राय उम्र 27 साल निवासी ग्राम बड़ौरा चौराहा थाना बबीना जिला झांसी के कब्जे से देशी प्लेन शराब की 30 पेटिया प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 270 लीटर कीमती करीब 01 लाख 20 हजार रुपये एंव एक मारुति सुजुकी ईको वैन गाड़ी जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP93 BL1739 लिखा है कीमती करीबन 03 लाख रुपये कुल मसरूका 04 लाख 20 हजार रुपये जप्त किया गया।
भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय मिश्रा, सउनि अरविंद सगर, प्रआर भूपेन्द्र तोमर प्रआर संतोष यादव, आर देशराज गुर्जर, आर हाकिम वर्मा, आर अरुण मेवाफरोश, आर धर्मेन्द्र लोधी, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।