थाना कोलारस पुलिस द्वारा तंत्र मंत्र विद्या करने वाले बाबा पर प्रकरण पंजीबंद्ध किया
शिवपुरी / फरियादिया ने सूचना दी की दिनांक 13.03.25 को मैं अपने गांव में था, मेरे गांव की रहने वाली एक महिला की ननंद दीघोदी थाना तेन्दुआ की रहने वाली है वह अपने 06 माह के बच्चे मयंक धाकड को उल्टी दस्त होने से झाड फूंक कराने दोपहर करीब 02 बजे मेरे गांव के ही रघुवीर धाकड के पास लाई थी । रघुवीर धाकड के द्वारा बच्चे का झाड फूंक करते समय उसे भभूत देने के नाम से नीचे आग जलाकर बच्चे का दोनों पैर पकडकर उसे उलटा कर आग के ऊपर टांग दिया था आग ज्यादा होने से बच्चे का चेहरा झुलस कर घाव हो गया एवं दोनों आंखो में अत्यधिक धुंआ चला गया जिससे आंखो में क्षति पहुंची है घटना के बाद राजवती अपने बच्चे को जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर गई है जहां उसका ईलाज चल रहा है । घटना के समय मेरे अलावा गांव के अन्य लोग भी थे । उक्ती मजबून विवरण पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 71/25 धारा 118(1) बीएनएस धारा 75 JJ ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया ।