पुलिस विभाग : बुरा ना मानो होली है..?
शिवपुरी। पुलिस विभाग : बुरा ना मानो होली है..? पुलिस विभाग में भी कभी खुशी कभी गम जैसा है अभी हाल ही में पिछोर के विधायक पीतम लोधी ने विधानसभा में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को लेकर कई सवाल खडे किए इतना ही नही एसपी को भाजपा कार्यकताओ का विरोधी बताया और एसपी पर कार्यवाही की मांग की है इससे पहले पोहरी के विधाय कैलाश कुशवाह ने पोहरी में लगातार हो रही चोरियो की घटनाओ को लेकर अपने कार्यालय से एसपी को फोन लगाकर सडक़ पर उतरने की बात कही थी इधर लोग सोशल मीडिया पर एसपी के पक्ष में दिखे यह तो बात हो गई जिले के पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड की अब बात कर लेते है कोलारस के एसडीओपी विजय यादव की तो कुछ दिन पहले कोलारस थाना क्षेत्र में एसडीओपी ने अन्य थाने की पुलिस बुलाकर टांग जुआ के फड़ पर कार्यवाही की तो कोलारस सहित जिले भर में एसडीओपी के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर आ गए थे उस समय एसडीओपी की जिले में बढी हसी हुई थी
बॉक्स
कई थाना प्रभारियो ने नही देखा लाइन का मुंह
जब से शिवपुरी में एसपी अमन सिह राठौड आए तब से जिले में पदस्थ कई थाना प्रभरियो ने पुलिस लाइन का मुंह नही देखा है शुरुआत में एसपी ने जिस दिन शिवपुरी में कदम रखा था उसी दिन एसपी ने बिना किसी कारणो के जिला मुख्यालय के दो थाना प्रभारियो को लाइन भेज दिया था इनमें देहात थाने के विकास यादव और सिटी कोतवाली के विनय यादव के नाम शामिल थे। जिले में अभी सिरसौद पर मुकेश दवौलिया,पोहरी पर रजनी चौहान, बैराड पर शिवसिंह यादव, गौवर्धन पर रविन्द्र कुशवाह, छर्च पर विनय शर्मा, गोपालपुर पर विनोद यादव, बम्हारी पर धर्मेन्द गुर्जर,सुभाषपुरा पर राजीव दुवे, सतनवाडा पर सुनील राजपूत,नरवर पर केदार यादव, सुरवाया पर अरविन्द्र छारी, अमौला पर राजकुमार चाहर, करैरा पर विनोद छावई,दिनारा पर अमित चतुर्वेदी, भौती पर मनोज राजपूत, पिछोर पर जितेन्द्र मावई, खनियाधाना सुरेश शर्मा,बामौर कला पर अंशुल गुप्ता, मायापुर पर नीतू अहिरवार, कोलारस पर रवि चौहान, बदरवास पर विकाय यादव, देहात पर रत्नेश यादव, फिजिकल नवीन यादव, यातायात पर रणवीर यादव,कोतवाली पर कृपाल राठौड, तेदुआ पर विवेक यादव,आदि पदस्थ चल रहे है लेकिन कई थाना प्रभारियो ने अभी तक लाइन का मुंह नही देखा है..? इसके आगे अगर बात करे तो एसपी ने जिन थाना प्रभारियो को लाइन भेजा उनमें रोहित दुवे,अजय जाट,नीतू धाकड के नाम शामिल है होली का त्यौहार है ऐसे में पुलिस विभाग अपनी डयूटी में व्यस्थ है लेकिन होली के त्यौहार के बाद पुलिस विभाग में और क्या कुछ होता है यह देखने लायक होगा।