थाना देहात पुलिस द्वारा 30 पेटी अवैध देशी एवं एक बिना नम्बर की अल्टो कार कुल मसरूका कीमती 03 लाख 20 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी अभिनंदन लोधी को गिरफ्तार किया गया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 13.03.25 को मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ककरवाया बांसखेडी होते हुये शारदा सोलवेन्ट के पास फोरलेन पर पहुंचे एवं वाहन चैकिंग शुरू की गई थोडी देर वाद शिवपुरी तरफ से एक विना नम्वर की अल्टो कार सिल्वर कलर की आती दिखी । पुलिस चैकिंग को देखकर उक्त कार चालक ने अपनी कार को अपना घर आश्रम की तरफ लेकर भागा तो संदेह होने पर उक्त कार को पकड कर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिनन्दन लोधी पुत्र अजबसिहं लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया वाद कार की तलाशी ली गई तो वीच वाली सीट पर 20 पेटी प्लेन शराव व कार की डिगीं में 10 पेटी प्लेन शराव, कार में कुल 30 पेटी देशी प्लेन शराव रखे मिला कुल शराब 270 लीटर कीमती 120000/-रुपयें एवं शराव परिवहन में प्रयुक्त विना नम्वर की अल्टो कार सिल्वर कलर की कीमती 02 लाख रुपयें को जप्त किया जाकर आरोपी अभिनंदन लोधी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के खिलाप अपराध क्र.99/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्र. आर. 180 हृदेश पाराशर, प्र.आर. 342 मोहन सिंह, आर. 511 बदन सिह, आर. 182 दिनेश सिह, आर. 356 राघवेन्द्र रावत, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 101 प्रताप रावत, आर. 708 रनवीर शर्मा, आर. 246 मनोज गौड, आर. 683 मनोज कुमार, म. आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।