इंदौर में हुए अपहरण के मामले में थाना सतनवाड़ा पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत को बरामद किया
शिवपुरी / थाना सतनवाड़ा पुलिस को सूचना मिली की इंदौर के थाना एरोड्रम क्षेत्र से अपराध क्रमांक 152/25 में अपह्रत एक व्यक्ति को आरोपी सतनवाड़ा क्षेत्र में लेकर आए हैं एवं उसके परिजन से पैसों की मांग की है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया अवगत कराने पर से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम बनाकर रावाना की गई उक्त टीम द्वारा 3 आरोपियों 1. गजराज पिता देवकरण अहिरवार उम्र 32 साल नि रोसला हाजीर तह पचोर जिला राजगढ हाल मुकाम स्कीम नं 134 स्टार चौराहे के पास इन्दौर 2. दीवान पिता रमेश अहिरवार उम्र 30 साल नि कासरोल तह तलेन जिला राजगढ 3. बाबुलाल पिता मांगीलाल अहिरवार उमार 47 साल नि उमरिया जिला राजगढ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपह्रत को अपहरण से मुक्त कराया।