नवविवाहिता मृतिका से दहेज की मांग करने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार किया


थाना कोलारस पुलिस द्वारा नवविवाहिता मृतिका से दहेज की मांग करने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार किया


 शिवपुरी / दिनांक 24.02.2025 को थाने पर कायम मर्ग क्रमांक 14/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. की जांच श्री विजय कुमार यादव एसडीओपी अनुभाग कोलारस द्वारा की गई । दौराने मर्ग जांच घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया, मृतिका  रजनी कुशवाह के मायके पक्ष के कथनों एवं मृतिका का पी0एम0 रिपोर्ट से मृतिका के पति रोहित कुशवाह, ससुर बाली कुशवाह, सास नब्बोबाई कुशवाह द्वारा दहेज में 04 लाख रुपये व बुलेट गाडी की मांग कर प्रताडित करने से मृतिका ने कुंआ में कूंदकर आत्महत्या कर ली । आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 85,80,3(5) बी.एन.एस. 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रथम दृष्टया अपराध पाया जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 55/2025 धारा  85,80,3(5) बी.एन.एस. 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया । 

   पुलिस अधीक्षक  अमनसिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देश के पालन में आज दिनांक 27.02.2025 को आरोपीगण रोहित कुशवाह, बाली कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया  ।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी विजय कुमार यादव, निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. उमेश सैंगर, प्र.आर. दिलीप राजावत, प्र.आर. नरेश दुबे, आर. ओमसिंह, आर. विष्णु रावत, आर. रघु रघुवंशी, आर. युधिष्ठर रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !