पुलिस थाना कोलारस एवं सतनबाडा द्वारा अवैध पटाखे रखे दो लोगों पर कार्यवाही कर पटाखे किये जप्त


शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध फटाका विक्रेताओं एवं गोदामों पर कार्यवाही, पुलिस थाना कोलारस एवं सतनबाडा द्वारा अवैध पटाखे रखे दो लोगों पर कार्यवाही कर पटाखे किये जप्त 




शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा जिले मे अवैध फटाका फैक्ट्री, गोदाम व विक्रेताओं पर सघन चैकिंग कर उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आदेशित किया गया था कि जिले मे किसी भी प्रकार के अवैध पटाखा एवं विस्फोटक सामाग्री को तलास करें एवं तुरंत कार्यवाही करें जिससे भविष्य मे होने बड़ी गंभीर घटना को टाला जा सके । 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामाग्री के विरुद्ध कार्यवाही की है । दिनांक 08.02.2024 को कस्वा कोलारस में सघन घर गोदान की तलाशी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जगतपुर लाल कोठी के पास गफूर खान के घर पर अवैध अतिशवाजी रखे है मूखविर की सूसचना की तस्दीक की तो आरोपी शाहित पुत्र गफूर खाँ उम्र 25 साल निवासी लाल कोठी के पास जगतपुर कोलारस के कब्जे से  6 पेकेट देशी आवाजी धमाका वाले पटाखा अवैध रुप से रखने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के विरूध थाना कोलारस पर धारा 285 भा.द.वि. 5,9बी , 1(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

इसी क्रम मे दिनाक 08.02.24 को पुलिस थाना सतनबाड़ा द्वारा मुखविर की सूचना पर से जैन मंदिर के पास लक्ष्मी किराना स्टोर की तलाशी ली गयी तो आरोपी अनूप जैन की दुकान पर अवैध रूप से सफेद प्लास्टिक के कट्टे मे देशी पटाके के बङे 20 पैकेट एवं छोटे पटाके के 17 पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10-10 पटाके मिले जिस पर से आरोपी दुकानदार के विरुद्ध थाना सतनबाड़ा पर विस्फोटक अधिनियम की धारा मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !