पुलिस थाना दिनारा द्वारा अन्धे कत्ल का चंद घण्टों मे पर्दाफाश मे कर आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध होने पर की थी हत्या


हत्या के मामले मे शिवपुरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा अन्धे कत्ल का चंद घण्टों मे पर्दाफाश मे कर आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध होने पर की थी हत्या 


शिवपुरी /दिनांक 24.02.2024 को फरियादी दयाराम पाल पुत्र नारायण जू पाल उम्र 58 साल निवासी ग्राम बैसोरा कला थाना दिनारा जिला शिवपुरी ने घटना स्थल ग्राम बैसोरा कला पर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.02.2024 को रात्री करीबन 10.00 बजे मेरा लडका संतोष पाल खाना खा पीकर घर से टहलने की कहकर निकल गया था । दिनांक 24.02.2024 को सुबह करीबन 06.00 बजे मेरे लडके चंदन का चित्रकूट से मेरे पास फोन आया कि पापा, संतोष नहर के किनारे आंगनबाडी के पीछे पड़ा है, जहां लडका संतोष नहर किनारे मृत अवस्था मे पडा था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी । उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । दौराने विवेचना सभी एंगलो से जांच की गई । मुखबिरो से चर्चा की गई तो पता चला कि मृतक संतोष पाल की उसके ही रिश्तेदार से घनिष्ट मित्रता होना पता चला एवं शाम को उसी के साथ आंगनबाडी की तरफ जाना बताया । मृतक की कॉल डिटेल की जांच की गई तो उक्त व्यक्ति पर संदेह जाहिर हुआ, उक्त संदेही मनीराम पाल पुत्र स्व0 प्रहलाद पाल उम्र 22 साल निवासी चन्द्रपुरा थाना करैरा हाल ग्राम बैसोरा कला थाना दिनारा को घेरकर पकडा एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गई पूछताछ मे पता चला कि आरोपी मनीराम पाल व मृतक संतोष पाल आपस मे रिश्तेदार थे । मृतक संतोष पाल व आरोपी मनीराम पाल के बीच अवैध संबंधों के होना पता चला । आरोपी घटना दिनांक को बार-बार अवैध संबंध बनाने हेतु दबाव बना रहा था । मृतक द्वारा आरोपी को अवैध संबंध बनाने व प्रतिदिन फोन पर अधिक बात करने के लिये मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करता था । जिससे परेशान होकर आरोपी ने मृतक संतोष पाल को 315 बोर के कट्टे से गोली मार दी जिससे मृतक संतोष पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । आरोपी से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव व उनकी टीम सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट एंव सउनि सबोरन सिंह सिसौदिया एंव उनकी टीम की सरहानिय भूमिका रही है एंव उक्त प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी थाना प्रभारी दिनारा व उनकी टीम को 5000/- के पारितोषिक से पुरूष्कृत किया गया है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !