पुलिस थाना देहात ने पांच हजार के इनामी बदमाश को 315 बोर के देशी कट्टे व मय दो जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की आर्म्स एक्ट मे कार्यवाही जारी, पुलिस थाना देहात ने पांच हजार के इनामी बदमाश को 315 बोर के देशी कट्टे व मय दो जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार 



शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  भदौरिया



द्वारा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले मे होने बाली अवैध घटनाओं व गतिविधियों पर अंकुश लागाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देहात द्वारा एक आरोपी को मय 315 बोर के देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है ।

बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इनामी बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह,  अति) पुलिस अधीक्षक शिवपुरी,  सीएसपी अनुभाग शिवपुरी के मार्गनिर्देशन में टीम गठित की गई जिसमे निरीक्षक विकास यादव थाना प्रभारी देहात की टीम को दिनांक 24.02.24 को मुखविर सूचना मिली कि आंगनवाडी केन्द्र के पास गौशाला शिवपुरी में एक व्यक्ति कमर में हथियार लगाये हुऐ गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ा उसने अपना नाम मूसा खान पुत्र किशन खान उम्र 42 साल नि. गौशाला शिवपुरी का होना बताया उसकी बदन की तलाशी ली गई तो उसकी दाहिनी तरफ कमर में पेन्ट के नीचे की तरफ एक 315 बोर का एक देशी कट्टा खुरसे मिला जिसे निकालकर चैक किया तो उसकी बैरल में एक जिन्दा राउण्ड मिला बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी पेन्ट की दाहिनी जेव में एक जिन्दा राउण्ड मिला मूसा खान से कट्टा अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस माँगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया तब मूसा खान का यह कृत्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी मूसा खान के कब्जे से उक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व दो जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी मूसा खान को गिरफ्तार कर प्रकरण धारा 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त आरोपी का थाना एवं डीसीबी शाखा से आपराधिक रिकोर्ड चैक कराया गया तो उक्त आरोपी पर थाना बरगवां जिला श्योपुर के अपराध क्रमांक 111/22 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित होना पाया गया है।

उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, प्रआर 570 विनय कुमार, प्र.आर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 61 शिवम कुशवाह व आर चालक 259 शरद यादव की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !