हत्या के प्रयास का फरार ईनामी आरोपी को फिजीकल पुलिस ने 32 बोर की रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार

 हत्या के प्रयास का फरार ईनामी आरोपी को फिजीकल पुलिस ने 32 बोर की रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार


                                                                                    शिवपुरी /दिनांक 19.02.2024 फरियादी मान सिह कुशवाह के व्दारा को घायल अवस्था मे आकर रिपोर्ट  की थी कि मे तथा मेरा बहनोई प्रकाश अपने भतीजे की शादी मे छत्री रोड शिवपुरी गये थे तो बारात मे भारत गोतम भी आया हुआ था जिसने अपनी रिवाल्वर से एक हर्ष फायर किया हम लोगो ने उससे मना किया तो वह नही माना उसने दूसरा फायर जान से मारने की नियत से किया तो गोली मेरी काँख के पास छिलती हुई गोली मेरे बहनोई प्रकाश कुशवाह के सीने मे लगी बाद घायल बहनोई को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गया जहा से उसे ज्यादा चोट होने से ग्वालियर रेफर कर दिया रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 40 / 24 धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया जिस पर तत्परता दिखाते हुये  पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन मे,अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले ,सीएसपी संजय चतुर्वेदी  के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान को दिनांक 24.02.24 को मुखबिर की सूचना पर से दविश देकर आरोपी भारत गौतम पुत्र महेश गौतम उम्र 43 साल निवासी नवाब साहब रोड थाना कोतवाली जिला शिवपुरी को नबाब साहब रोड से पकडा जाकर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से एक लायसेंसी 32 बोर की रिवाँल्वर मय़ एक जिन्दा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायिक निरोध में भेजा गया अपराध सदर में धारा 25(9) , 25 , 27 आर्म्स एक्ट इजाफा की गई  


नोटः- जप्त शुदा मसरूका एक 32 बोर लायसेंसी रिवाँल्वर मय एक जिन्दा राउण्ड कीमत करीब 200000 रूपये  

सराहनीय भूमिकाः-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान , उनि रणवीर सिह चौहान , सउनि जगरूप सिंह चौहान , सउनि बलवीर सिह कौरव ,सउनि अजय सिह तोमर ,  प्रआऱ 798 सत्यवीर सिह , प्रआऱ 331 राजवीर सिह , प्र.आर. 05 केशव तिवारी  आर 68 विजय मीणा आर.897 शकील खान , आऱ.226 जीतेन्द्र धाकड की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !