आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार और न्याय करना चाहिए : सुरेश शर्मा थाना प्रभारी करैरा

 आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार और न्याय करना चाहिए : सुरेश शर्मा थाना प्रभारी करैरा     


                         पुलिसनामा/ विनोद विकट......भोपाल /शिवपुरी / मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी वर्तमान करैरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने विकट दुनिया से खास बातचीत में बताया है कि आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और तुरंत न्याय भी करना चाहिए उन्होंने बताया है कि आम जनता को महसूस होना चाहिए कि पुलिस उनकी मित्र है

श्री शर्मा पुलिस विभाग में 1984 में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे वह मूलता मुरैना गणेशपुरा के निवासी हैं उनका गांव सोनिया है जो कि पुलिस थाना गोलुआ के अंतर्गत आता है जबकि तहसील अंबा है और विधानसभा क्षेत्र दिमनी है शिवपुरी जिले में उन्हें एक वर्ष हो गया है 1 वर्ष में वह शिवपुरी जिले के खनियाधाना बदरवास और करेरा पुलिस थाने में पदस्थ रहे हैं करेरा पुलिस थाने में वह 5 मई 2023 से पदस्थ हैं अपनी पदस्ती के दौरान पुलिस थाना क्षेत्र में एक तरफ उन्होंने बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया है वहीं दूसरी तरफ अपराधों की रोकथाम पर उन्होंने सफलता हासिल की है वर्ष 20 23 के उनके कार्यकाल पर नजर डाले तो करेरा में उनकी पदस्ती के दौरान आबकारी एक्ट, एनडीपीसी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, लूट, हत्या आदि कई अपराधों पर अपनी टीम के साथ सफलता हासिल की...वर्ष 2023 में करेरा पुलिस थाने में सुरेश शर्मा ने थाना प्रभारी की कुर्सी संभालते हुए आबकारी एक्ट के तहत 146 प्रकरण बनाए जिनमे 70 प्रकरण 34/2 के बनाए है इन प्रकरणों में 21 टू व्हीलर वाहन और 6 फोर व्हीलर वाहन जप्त किए हैं जिनके ऊपर राजसात की कार्रवाई की जाएगी आबकारी एक्ट के जो प्रकरण हैं उनमें वाहन सहित शराब की कीमत करीब 3 करोड़ है इसके साथ ही एनडीपीसी एक्ट के 12 प्रकरण बनाए गए हैं एनडीपीसी एक्ट के तहत सात टू व्हीलर वाहन एक फोर व्हीलर वाहन जप्त किए गए हैं उनके ऊपर भी राजसात की कार्रवाई की जाएगी इसी तरह आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें 19 प्रकरण दर्ज हैं इस कार्रवाई में 31 देसी कट्टा 315 बोर के जप्त किये गए हैं जबकि 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर की दो राइफल, 315 बोर का एक अदिया पकड़े गए हैं इसके अलावा 37 राउंड 15 बोर के चार राउंड 32 बोर के 315 बोर की इंडियन मेट राइफल पकड़ी गई है इसी के साथ जुआ एक्ट के 27 प्रकरण बनाए गए हैं जिसमें 109185 रुपए की राशि जप्त की गई है इसी तरह जुआ एक्ट के तहत 12 प्रकरण बनाए गए हैं जुआ एक्ट में 145390 रुपए की राशि बरामद की गई है पुलिस थाना करैरा अंतर्गत लूट का एक मामला घटित हुआ था जिसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 16 घंटे के भीतर लूट का पर्दा पास किया था और आरोपी के कब्जे से ₹30000 बरामद कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की थी करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय बालिका की हत्या की गई थी उस अंधे कत्ल का भी पुलिस थाना करैरा ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया था मृतक बालिका मुगावली गांव की रहने वाली थी इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन एस ए के तहत कार्रवाई की थी और आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया था समाचार के आखिर में वर्तमान करैरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा को लेकर यही कहा जा सकता है कि वह बेहतरीन पुलिस अफसर के रूप में जाने जाते हैं गरीब एवं असहाय लोगों की तुरंत मदद करते हैं आमजन से अच्छा व्यवहार एवं मित्रता रखते हैं जिस कारण से आम जनता को पुलिस पर विश्वास बना हुआ है फिलहाल की स्थिति में करैरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा प्रमोशन पर बने हुए हैं अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में उनका प्रमोशन कब होता है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !