कोतवाली पुलिस व्दारा छापामार कार्यवाही करते हुये अलग-अलग स्थानों से 167 देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर कीमती 13,475रु. की जप्त की एवं 09 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कर्यवाही की गयी

कोतवाली पुलिस व्दारा छापामार कार्यवाही करते हुये अलग-अलग स्थानों से 167 देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर कीमती 13,475रु. की जप्त की एवं 09 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कर्यवाही की गयी


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु नर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले व सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 18.12.25 को मुखबिर की सूचना पर से थाना क्षेत्र के अलग-अलग हॉटल ग्रीन व्यू के पास, पुराने रेल्वे स्टेशन के पास, पुरानी अनाज मण्डी, कृष्णबिहार कालोनी, तरुण मंगल हाऊस के आगे रोड पर, स्वर्ण नगर, मेडीकल कॉलेज के पास अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये 167 देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर कीमती 13475रु. की जप्त किये एवं 09 आरोपियों राकेश शिवहरे पुत्र श्यामलाल शिवहरे उम्र 44 साल नि0 लालमाटी, महेश शिवहरे पुत्र पीतम शिवहरे उम्र 45 साल नि0 कपराना सिरसौद अशोक शिवहरे पुत्र मनकूराम शिवहरे उम्र 56 साल नि० बछोरा शिवपुरी, बैन्दाईलाल जाटव पुत्र पूरन जाटव उम्र 28 साल नि० सिकरावदा थाना सिरसौद हाल ठकुरपुरा, रिन्कूपाल पुत्र अतर सिंह पाल उम्र 23 साल नि० नोहरीकला, वकील सिंह पुत्र रामप्रकाश रजक उम्र 31 साल नि० ठकुरपुरा स्कूल के पास, कमर सिंह धाकड पुत्र जीवनलाल धाकड उम्र 38 साल नि0 फतेहपुर महेन्द्र कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 24 साल नि0 बडी नोहरीकला, पृथवीराज जाटव पुत्र सामलदास जाटव उम्र 28 साल नि0 ठकुरपुरा शिवपुरी के विरुध्द आवकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की ।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड सउनि० सलीम टोप्पो, प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी, प्र.आर. 797 संतोष बैस, प्र.आर. 348 बाबूलाल, प्र.आर. 643 शैतान सिंह, प्र.आर. 508 नंदकिशोर, प्र.आर. 806 रविकुमार, प्र.आर. 829 विपिन भदौरिया, प्र. आर. 692 अजेन्द्र परिहार की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !