शातिर चोर को गिरफ्तार कर 3 पानी की मोटर व 3 समर्सिबल पंप कीमती 1,00,000 रुपये बरामद किए


शिवपुरी पुलिस की चोरी के मामले मे बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर 3 पानी की मोटर व 3 समर्सिबल पंप कीमती 1,00,000 रुपये बरामद किए है, आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिछले 1 साल से कर रहा था चोरिया 


पिछोर /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे हो रही चोरी की घटनाओं एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है व जीरो टालरेन्स नीति अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में व थाना पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में  पुलिस थाना पिछोर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर ज्ञान सिंह लोधी निवासी ग्राम खुरई को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 3 पानी की मोटर व 3 समर्सिबल पंप पानी के जप्त किए जब्त माल की कीमत करीब 1,00,000रुपये है । ज्ञान सिंह लोधी ने


अपने साथी रामकुमार लोधी निवासी ग्राम राजपुर कछौआ के साथ थाना पिछोर क्षेत्र के भगवंतपुरा  के अलावा ग्राम टीला थाना करैरा व ग्राम  पिपारा थाना भौंती क्षेत्र से पानी की मोटर व समर्सिबल पंप चोरी किए हैं । शातिर चोर ज्ञान सिंह लोधी का साथी रामकुमार लोधी निवासी राजपुर कछौआ फरार है जिसकी तलाश जारी है । ग्राम खुरई का ज्ञान सिंह लोधी शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी के कई अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है । ज्ञान सिंह लोधी के गिरफ्तार होने से क्षेत्र में निश्चित ही चोरी  की घटनाओं में कमी आएगी । थाना पिछोर में फरियादी दुर्ग सिंह ठाकुर निवासी भगवंतपुरा की पानी की मोटर चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 342/23 धारा धारा 379, 411, 414 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया  जिसे कोर्ट द्वारा जेल भेजा ।

पुलिस थाना पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र यादव प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक बृजराज सिंह ,आरक्षक कमल सिंह मांझी , जितेंद्र गुर्जर, राघवेंद्र पाल , बचान सिंह तोमर की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !