70 लीटर कच्ची शराब कीमती 22,000 रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा 70 लीटर कच्ची शराब कीमती 22,000 रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 



करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.07.2023 को कस्वा भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बांसगढ की नहर की पुलिया के पास दो प्लास्टिक की कैनों में अवैध कच्ची शराब से भरी हुई, नीले रंग की दो कैनो को कही ले जाने के लिये वाहन के इंतजार मे खड़ा हुआ है, सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बहादुर सिंह पुत्र होतम सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम बांसगढ थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 22,000 रुपये को विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 441/23 पंजीबद्ध किया गया है ।              

बरामद माल–   01. 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 22,000 रूपये । 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि बी0आर0 पुरोहित, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 639 सोनू श्रीवास्तव, सैनिक 154 रामस्वरुप ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !