थाना पिछोर पुलिस की कार्यवाही एक आरोपी के कब्जे से 6 पेटी अवैध देशी शराब कीमत करीबन 15000 रूपये जप्त


थाना पिछोर पुलिस की कार्यवाही एक आरोपी के कब्जे से 6 पेटी अवैध देशी शराब कीमत करीबन 15000 रूपये जप्त


पिछोर /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन मे एवं  एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम नाद में कपूर लोधी की गुमठी पर उनि नितिन भार्गव मय फोर्स के पहुचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिये के दो व्यक्ति गुमठी पर बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमे से एक व्यक्ति को हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी का पकड़ा तथा दुसरा व्यक्ति मौका पाकर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति का


नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कपूर पुत्र इमरत लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम नाद का होना बताया व भागने वाले व्यक्ति सामंगल पुत्र लखन लोधी निवासी ग्राम राजपुर कछौआ का होना बताया। गुमठी को लाईट के उजाले में चैक किया तो उसमें खाकी रंग के 06 कार्टून मिले जिन्हे खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के सीलबंद भरे हुए मिले कुल 300 क्वॉर्टर कुल मात्रा करीब 54 लीटर कीतमी 15000 रुपये के मिले आरोपी से शराब लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस चाहा तो न होना बताया बाद समक्ष पंचान उक्त शराब को आरोपी कपूर • लोधी से विधिवत जंत किया गया तथा आरोपी कपूर लोधी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी कपूर लोधी व आरोपी मंगल लोधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 246/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उप निरीक्षक नितिन भार्गव, आर. रामनाथ, आर.  बृजराज, आर.  कमल, आर.  माधव, आर.  मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !