कुछ थाना प्रभारी पर एसपी की बरस रही है कृपा

 एसपी अमन सिंह राठौर के कार्यकाल में कई थाना प्रभारी इधर से उधर लेकिन कुछ चिन्हित थाना प्रभारियों पर एसपी की कृपा भी बरसी? कई ऐसे थाना प्रभारी हैं जिन्होंने अभी तक लाइन का मुंह नहीं देखा? आईपीएस अमन सिंह राठौड़ को एक वर्ष और पांच माह का कार्यकाल जिले में चल रहा है इस बीच एसपी ने कई खट्टे मीठे दिन भी देखे हैं?


विनोद विकट/ शिवपुरी / एसपी अमन सिंह राठौड़ 15 मार्च 20 24 को शिवपुरी जिले में पदस्थ हो गए थे और अपनी पदस्थी के पहले दिन ही उन्होंने जिले में जिला मुख्यालय पर दो थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया था जिनमें एक नाम सिटी कोतवाली विनय यादव का था और दूसरा नाम देहात थाना प्रभारी विकास यादव का शामिल था पहले दिन प्रेस वार्ता में जब एसपी से पत्रकारों ने पूछा कि आपने आते से ही दो विकेट गिरा दिए हैं तो उनका जवाब था कि कुछ चर्चा चाय के लिए भी छोड़ दे? इसके बाद एसपी का कार्यकाल आगे बढ़ता रहा और समय बीतने पर पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी ने एसपी को लेकर कई आरोप लगा दिए वह समय एसपी के लिए खट्टा मीठा था? अब बात करते हैं कि कुछ थाना प्रभारी पर एसपी की कृपा भी बरसी है? इनमें पहला नाम सिरसोद थाना प्रभारी मुकेश दबोलिया का है? एसपी अमन सिंह राठौर के कार्यकाल में इन थाना प्रभारी ने अभी तक लाइन का मुंह नहीं देखा है? इधर दूसरा नाम आता है तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव का? इन थाना प्रभारी को भी तेंदुआ थाने पर बहुत लंबा समय हो गया था लेकिन अभी डेढ़ दो माह पहले इनको सीहोर थाना मिल गया है जबकि तेंदुआ थाने पर बामोर कला थाना पर पदस्थ रहे नीतू धाकड़ आ गए हैं? अब बात करें वर्तमान में लाइन में कौन-कौन है तो इनमें खनियांधाना थाना प्रभारी रहे सुरेश शर्मा पोहरी थाना प्रभारी रही रजनी चौहान नरवर थाना प्रभारी रहे केदार यादव कोतवाली थाना प्रभारी रहे रोहित दुबे कोलारस थाना प्रभारी रहे अजय जाट  के अलावा और भी कई नाम शामिल है? कोलारस थाना एवं देहात थाना व पिछोर थाना पर पदस्थ रहे जितेंद्र मावई ने भी एसपी अमन सिंह राठौड़ के कार्यकाल में लाइन का मुंह नहीं देखा है? करैरा थाने पर पदस्थ विनोद छावई ने भी अभी लाइन का मुंह नहीं देखा है? अब बात करते हैं कि एसपी श्री राठौड ने समय-समय पर कौन-कौन से थाना प्रभारी को इधर से उधर किया था? इन थाना प्रभारी में रत्नेश यादव रवि चौहान विकास यादव विनय यादव मनोज राजपूत रोहित दुबे कृपाल सिंह राठौड़ अरविंद छारी विनोद छावई अमित चतुर्वेदी अजय जाट अंशुल गुप्ता सुनील राजपूत विनय शर्मा रविंद्र कुशवाह रवि शंकर कौशल नवीन यादव रणवीर यादव  के अलावा और भी कई नाम शामिल है? इधर पुलिस विभाग में कोलारस में एसडीओपी विजय यादव पोहरी में एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया करेरा में एसडीओपी शिव नारायण मुकाती का स्थानांतरण शिवपुरी से अन्य जिले के लिए हो गया है? समाचार के आखिर में इतना ही कहना है कि आईपीएस अमन सिंह राठौड़ ने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग में व्यवस्था को सुधारने के लिए समय-समय पर थाना प्रभारी को इधर से उधर किया है कभी थाना प्रभारी को लाइन भेजा है तो कभी लाइन से थाने पर भेजा है लेकिन उनके डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कई पुलिस थाने और थाना प्रभारी ऐसे भी हैं जिन पर उनकी कृपा भी बरस रही है? आने वाले समय में देखना होगा कि एसपी अमन सिंह राठौड़ कि जिन पुलिस थानों पर और थाना प्रभारी पर कृपा बरस रही है उन पर उनकी नजर जाती है या नहीं?

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !