नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया


नशे से दूरी है जरुरी" जागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक 20.07.2025 को पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी मे मानव श्रंखला बनाकर एवं थाना स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया।







शिवपुरी /मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये  “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक किया जा रहा है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है ।  

उक्त आदेशों के पालन अभियान के छटवे दिन दिनांक 20.07.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत छटवे दिन आज जिले मे जगह-जगह पर मानव श्रंखला बनाकर लोगों के नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया गया है । आज दिनांक 20.07.2025 को  अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले के द्वारा पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी मे नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया, इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, सीएसपी शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक  अनिल कवरेती, सूबेदार भानूप्रताप, थानो व पुलिस लाइन का बल एवं आमजन उपस्थित रहे ।

इसी क्रम मे जिले के थानों के द्वारा नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एलं आमजन के साथ सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रंखला का आयोजन किया गया एवं लोगों को नशे से दूर रहने के लिये सपथ दिलाई गयी। पुलिस द्वारा नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के समझाइस दी गयी कि अपने आस पास कियी को नशा करते देखें दो उसे नशे के दुषःप्रभावों के बारे मे अबगत कराकर नशा छुड़बाने का प्रयास करेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करेंगे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !