थाना खनियाधाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को अहमदाबाद से किया बरामद
खनियांधाना / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह (भा.पु.से.) द्वारा नाबालिग बालिकाओ को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 12.04.2023 फऱियादी लालाराम पुत्र हरीसिह अहिरवार उम्र 45 साल निवासी बार्ड क्रमांक 09 खनियाधाना अपनी नाबालिक लड़की राधा ( बदला हुआ नाम) उम्र 17 साल को सतेन्द्र कुशवाह निवासी कुशवाह मौहल्ला खनियाधाना के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 363 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया बाद विवेचना प्रकरण मे धारा 366ए ,376,376(2)एन ताहि. ¾ ,5/6 पाक्सो एक्ट 3(1),(w-i),3(2)(v) एससी एसटी एक्ट की इजाफा की गई एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल पतारसी करने हेतु थाना प्रभारी खनियाधाना को आदेशित किया गया उक्त आदेश के पालन मे थाना प्रभारी स्वंय एवं सउनि प्रकाश सिह कौरव , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 895 राधे जादौन के साइवर सैल शिवपुरी की मदद से गुजरात के अहमदाबाद अपह्ता राधा (बदला हुआ नाम) को दस्तयाव किया गया एंव आरोपी सतेन्द्र कुशवाह पुत्र हरवान कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा ।
उक्त कार्यवाही श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया (रा.पु.से.) के निर्देशन में निरीक्षक धनेद्र सिह भदौरिया , सउनि प्रकाश सिह कौरव , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 895 राधे जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका एवं साइबर सैल प्रभारी निरी. सतीश चौहान व आर. जलज