बस स्टैंड बना अड्डा, रात होते ही छतों पर बैठने आ जाते हैं शराबी

 


बस स्टैंड बना अड्डा, रात होते ही छतों पर बैठने आ जाते हैं शराबी

शिवपुरी /नएरोड पर संचालित बस स्टैंड शराबियों के लिए शराब पीने का सबसे सुरक्षित ठिकाना बन गया है। रात होते ही कई लोग स्टैंड पर बनी दुकानों की छत पर चढ़कर शराब पीते हैं। खाली बोतलें वह बस स्टैंड परिसर में फेंककर फोड़ देते हैं। बस स्टैंड पर दुकानों के आसपास कांच पड़ा रहता है। इसके अलावा छत पर दुकानों के आसपास गंदगी फैलाते हैं। इससे दुकानदारों के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


एक यात्री ने बतााया कि शाम ढलते ही शराबी बस स्टैंड पर पहुंचने लगते हैं। वह बस स्टैंड पर बनी दुकानों की छत पर बैठकर शराब पीते हैं। वह जोर-जोर से एक दूसरे के साथ अमर्यादित भाषा में बात करते हैं। इससे बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। सिर्फ इतना ही नहीं वह खाली बोतलें स्टैंड परिसर में फेंक देते हैं। जगह-जगह कांच पड़ा नजर आता है। दुकानों के आसपास भी कचरा फेंकने से वह संकोच नहीं करते। यदि कोई दुकानदार इन्हें रोकने की कोशिश करता है तो वह विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। शराबियों से परेशान कुछ दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है। उनका कहना है कि यदि शराबियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी दिन बस स्टैंड पर कोई बड़ी आपराधिक वारदात हो सकती है।

आदर्श सिंह परिहार


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !