शिवपुरी मे 'सृजन’ अभियान का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी मे 'सृजन’ अभियान का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी पुलिस द्वारा विभिन्न इकाईयों  के माध्यम से किशोरों में आत्मविश्वास जगाने हेतु जानकारी साझा की गई



शिवपुरी / पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रारंभ "सृजन" अभियान 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत किशोरों में आत्मविश्वास जगाने हेतु  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के तारतम्य में आज दिनांक 17.12.2025 को जिला शिवपुरी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न इकाईयों में विजिट कर आत्मरक्षा, गुड टच-बैडटच, स्वास्थ्य, पोषण, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं संवाद कौशल, कैरियर गाइडेंस, सिविक सेंस जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। साथ ही पुलिस विभाग के नवाचार डायल 112, दिशा लर्निंग सेंटर, सर्विलेंस कक्ष, पुलिस स्टूडेंट कैडेट योजना, राहवीर योजना, ट्रैफिक अवेयरनेस व नव विधान आदि के सम्बन्ध में जानकारी सांझा की जा रही हैं। इसी क्रम में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुल के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय अनुसूचित जाति संयुक्त सीनियर कन्या छात्रावास खिन्नी नाका शिवपुरी में जिले के विभिन्न  ब्लॉकों की छात्राओं ने सहभागिता की, यह अभियान समाज और पुलिस के मध्य योजक बनकर सशक्त भविष्य की ओर प्रेरित कर रहा है। यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं विश्वास की पुनर्स्थापना भी है। उक्त विजिट के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, निरीक्षक रजनी सिंह चौहान पुलिस लाइन व संबंधित छात्रावास की संचालिका मोनिका तोमर एवं संगीता सोनी, रजनी आर्य समन्वयक शिक्षक गण एवं एनजीओ कदम से अनुपम , श्वेतांगिनी  की सराहनीय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !