थाना भौंती के अप क्रं. 276/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे चार महीने से फरार आरोपी को नंदराम लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

थाना भौंती के अप क्रं. 276/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे चार महीने से फरार आरोपी को नंदराम लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे अवैध शराव के विरुद्ध अभियान के तहत थाना भौती पुलिस द्वारा दिनांक 20.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी नंदराम लोधी पुत्र दयाराम लोधी उम्र 35 बर्ष निवासी सलैया थाना भौती के घर से गत्ते के कार्टूनो में 11 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जिनमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल मात्रा 99 लीटर कीमती 55000/-रु. एवं गत्ते की तीन पेटी जिसमें बोल्ट कंपनी की 72 कैन कुल मात्रा 36 लीटर कीमती 10800 रु. कुल कीमती 65800 रु. की शराव को जप्त किया जाकर आरोपी नंदराम लोधी के खिलाफ अप क्रं. 276/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया था आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे आज दिनांक 17.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी नंदराम पुत्र दयाराम लोधी उम्र 35 बर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना भौती जिला शिवपुरी को बदरबास चौराहा, ग्राम बदरवास से गिरफ्तार किया गया ।

सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक घनश्याम भदौरिया थाना प्रभारी भौंती, सउनि संजय भगत, प्र.आर 234 प्रहलाद यादव, आर 169 पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, आर 358 दुर्गाविजय रावत, आर 534 रामप्रसाद गुर्जर, आर 240 पीकेश कुमार की अहम भूमिका रही।


सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !