थाना पिछोर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 546/2025 मे 5000-5000 रुपये के इनामी फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर के अप.क्र. 546/25 धारा 108,3 (5) बीएनएस में वांछित इनामी आरोपिया रुकमणी पत्नि धर्मेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी दवियाकला थाना पिछोर जिसने अपने प्रेमी आरोपी इन्दर सिंह पुत्र लखन सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी चका लोहरछा थाना मायापुर जिला शिवपुरी के साथ मिलकर अपने पति धर्मेन्द्र पुत्र भगवत सिंह यादव निवासी काली पहाडी जराय को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित किया गया था परिणामस्वरुप धर्मेन्द्र यादव ने जहर खाकर आत्महत्या करली थी आरोपियो के विरुद्ध थाना पिछोर पर अप.क्र.546/25 धारा 108,3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था, आरोपीगण फरार चल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था , मुखबिर सूचना पर से आरोपी इन्दर सिंह पुत्र लखन सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी चका लोहरछा थाना मायापुर जिला शिवपुरी एवं आरोपिया रुकमणी पत्नि धर्मेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी दवियाकला थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया।
सराहनीय कार्यवाही - निरी. उमेश उपाध्याय, उनि. उनि. रामकिशोर जोशी, सउनि. अरविन्द सगर, प्रआर.278 लक्ष्मीनारायण शुक्ला, प्रआर. 796 प्रभावती लोधी, आर. 1127 हेमंत बाथम की अहम भूमिका रही।
.png)


