थाना देहात की पुलिस टीम द्वारा अपराध क्र.36/23 धारा 363 भादवि करीब 3 साल से लापता नाबालिग अपहृता को किया दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी /दिनांक 12.02.23 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी ग्राम रायश्री थाना देहात जिला शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना देहात पर अपराध क्र.36/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण महिला संबंधी व अत्यंत संवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 5000 रुपये की इनाम उदघोषणा की गई थी । जिसके तारतम्य में अपहृता की तलास के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम तैयार कर रवाना की दिनाक 16.12.25 को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं अप्रहृत वालिका के महिला अधिकारी एवं माननीय न्यायालय के समक्ष कथन कराये गये कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा इजाफा की गई एवं आरोपी राजू उर्फ अमरसिंह पुत्र भगवानदास उर्फ गनपत कोरी उम्र 40 साल नि0 ग्राम चकरामपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी म०प्र० को मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 17.12.25 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल शिवपुरी दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका- निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उप०नि० योगेन्द्र सिंह सेंगर, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्र०आर० प्र0आर0 499 देवेन्द्र सेन, प्र0आर 548 दीपचंद, आर0 907 अरुण मेवाफरोस, आर0 925 बलवीर सिंह, आर0957 देशराज, आर0556 सचेन्द्र शर्मा, आर0 367 प्रमोद कुशवाह, आर0 511 बदन सिंह, म0आर0 552 अंजली पाठक, म0आर0 754 गायत्री मुदगल, म0आर0 697 कीर्ती थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
.png)


