थाना फिजीकल पुलिस व्दारा माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्र क्र 1263/20 एन.डी.पी.एस एक्ट मे दो साल से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी अन्ना उर्फ गोविंदा शाक्य को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शऱाब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने एवं वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सी एस पी संजय चतुर्वेदी शिवपुरी के मार्गदर्शन में दिनांक 16.12.25 को माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्र क्र 1263/20 एन.डी.पी.एस एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी वारंटी अन्ना उर्फ गोविंदा पिता कल्लू शाक्य निवासी फिजीकल थाने के पीछे सईसुपरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक नम्रता भदोरिया, प्रआऱ 22 अंकित सिह , प्रआर.504 ऊदल गुर्जर, प्रआऱ 648 चन्द्रपाल सिह आर.68 विजय मीणा, सैनिक मनोज शर्मा।
.png)


