पुलिस थाना दिनारा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कार्यवाही करते हुये अपराध कारित करने की नियत से अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा मय 02 जिन्दा लिये घूम रहे आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अवैध गितिविधियों मे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिये निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं कानून व्यवस्था भंग करने बाली अवैध गतिविधियों के विरुध्द अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार रखने बालों पर कार्यवाही करते हुये थाना दिनारा द्वारा मुखिवर सूचना पर थनरा रोड गौशाला के पास अपराध की नियत से खडे आरोपी राहुल पुत्र हुकुम सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम जरगवा थाना दिनारा शिवपुरी म.प्र को मय एक 315 बोर का कट्टाम मग्र 02 जिन्दा राउण्ड के गिरफ्तार किया । आरोपी के बिरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे अपराध पंजीवध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया ।
सराहनीय योगदान- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा रामेन्द्र सिह चौहान, उ.नि. रामानंद पचौरी चौकी प्रभारी थनरा, एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज
.png)


