थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका के अपहरण मामले मे कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 238/2022 धारा 363 भादवि अपह्रत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया
शिवपुरी /दिनांक 02.04.22 को थाना कोतवाली पर फरियादिया ने अपनी नाबालिग बालिका उम्र 17 साल की शक्तिपुरम खुडा संतोषी माता मंदिर के पास से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट की थी। बालिका के नाबालिग होने के से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 238/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया
अपराध 04 वर्ष पूर्व का लंबित होने से एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा अपराध का निकाल कर अपहृता की पतारसी करने हेतु आदेशित एवं निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिये निर्देशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनाकर अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश पतारसी की गयी । पुलिस टीम द्वारा बालिका के होने बाले संभव स्थानों पर जाकर लोगों से पूछताछ की गयी । पुलिस टीम के द्वारा अपहृता बालिका को दिनांक 16.12.25 को शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जिसे उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया अपनी लडकी को देखकर माता पिता के चेहरो पर मुस्कान लौटी ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई ।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० पूजा घुरैया, प्र.आर. योगेश सेंगर एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, आर० पदम मांझी एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, म0आर0 मोनिका राजपूत, आर0 676 कुलदीप चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही।
.png)


