स्कूलों की छुट्टी होने के समय मडराने बाले मनचलों एवं आसामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिये शिवपुरी पुलिस की तैयारी


स्कूलों की छुट्टी होने के समय मडराने बाले मनचलों एवं आसामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिये शिवपुरी पुलिस की तैयारी










पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूलों के आसपास छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं परेशान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु स्कूलों के पास चैकिंग स्कॉट को किया तैनात। शिवपुरी / महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं, जिससे तहत महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आमतौर पर देखने मे आता है कि जब स्कूलों की छुट्टी होने का समय होता है तो कई मनचले एवं आपराधिक तत्व स्कूलों के आसपास एकत्रित हो जाते हैं एवं स्कूल से निकलने वाली बालिकाओं को परेशान/छेड़छाड़ आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा कन्या विद्यालयों के बाहर छात्राओं को परेशान/छेड़छाड़ जैसी होने बाली समस्याओं को संज्ञान में लेकर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस चैकिंग स्कॉट का गठन किया गया है, जो स्कूलों के आसपास मनचलों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेकर बड़ी घटना को होने से रोकने मे कारगर साबित होगी।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (आजाक) अवनीत शर्मा के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर पुरानी शिवपुरी पर थाना देहात से उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कोर्ट रोड पर थाना कोतवाली से उनि आदित्य प्रताप सिंह, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार पर थाना कोतवाली से उनि शिखा तिवारी, शासकीय हाई स्कूल फिजीकल कॉलोनी पर सउनि सुमित सिंह सेंगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रामांक-01 पर थाना कोतवाली से उनि हरिशंकर शर्मा, सांदिपनी विद्यालय शिवपुरी पर महिला थाने से उनि प्रियंका पाराशर को मय पुलिस बल के प्रतिदिन चैकिंग स्कॉट हेतु आदेशित किया गया है, जो दिये गये स्कूलों के आसपास मनचलों एवं संदिग्धों को समझाइस व कार्यवाही करेंगे।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं, जिसके तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये शैक्षणिक संस्थानों के आसपास छात्राओं के साथ होने बाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !