थाना करैरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर सायकिल बरामद कर शातिर चोर गोलू उर्फ नितिन चौबे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शातिर चोर गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करैरा का एक चोरी की स्पेलेंडर प्रो मोटर साईकिल लेकर गल्ला मंडी करैरा के पीछे पीर बाबा कि मजार पर बेचने कि नियत से खडा है। जिसकी उम्र करीवन 25 साल है कत्थई रंग की सर्ट पहने है । मुखबिर की सूचना की दस्तीक हेतू फोर्स की मदद से गल्ला मंडी करेरा के पीछे पीर बाबा कि मजार पहुंचा तो मुखविर के वताये हुलिये का एक व्यक्ति एक मोटरसायकिल लिए खडा दिखा ,नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करेरा थाना करैरा का होना वताया व्यक्ति से गाडी से सवंधित दस्तावेज मांगे तो मोटरसाईकिल के कोई भी दस्तावेज ना होना वताया व शख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाईकिल को शिवपुरी से चोरी करना वताया गाडी को विधिवत जप्त कर गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करेरा थाना करैरा के विरुद्ध थाना करैरा मे अप क्र 539/25 धारा 317(4),बीएनएस पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्त मसरुका – एक हीरोहोण्डा स्पेलेंडर प्रौ कीमती 40000 रुपये
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, प्रआर राघवेंन्द्र सिंह चौहान, आर0राधेश्याम जादौन ,आर0 हरेन्द्र गुर्जर ,आर0 रमाशंकर मांझी,आर नरेन्द्र राजपूत ।