शिवपुरी / मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में
आज “नशे से दूरी है जरुरी” अभियान के क्रम में थाना पोहरी द्वारा बस स्टेंड पोहरी पर यात्री बाहनों मे नशे से दूरी बनाने के लिये पोस्टर चस्पा किये एवं लोगों को नशे से दूर रहने के लिये समझाइस दी जाकर जागरुक किया गया ।
थाना नरवर में बस स्टेंड पर प्रोग्राम किया गया सभी को नशा के दुष्परिणाम से अवगत कराया व नशा से दूर रहने की सलाह दी गई।
थाना अमोला द्वारा ग्राम सिरसौड, उड़वाया, अमोलपाठा मे नशे के गलत परिणाम के बारे में बताया गया एवं नशे से दूर रहने की समझाइए दी गई ।
थाना भौंती द्वारा भौंती बस स्टैंड पर एवं स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई ।