थाना बैराड पुलिस द्वारा आरोपीगण ओकेश रावत व विक्रम कुशवाह के कब्जे से 06 पेटी शराब कुल मात्रा 54 लीटर मय मोटर साईकल कुल मसरुका कीमती 1.26 लाख का जप्त कर गिरफ्तार किया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी से दो व्यक्ति मोटर साईकल से अवैध शराब की पेटियाँ बैचने के लिये ग्राम बागोदा आ रहे हैं । उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर फूलीपुरा चौराहा टोरिया रोड पर घेरा बन्दी कर पकडा गया आरोपीगण ओकेश पुत्र मातादीन रावत उम्र 18 साल निवासी डांग का ऐसवाया, विक्रम पुत्र वनवारी कुशवाहा उम्र 18 साल निवासी ग्राम जाफरपुर के कब्जे से तीन पेटी प्लेन मदिरा तीन पेटी प्लेन मशाला मदिरा कुल 54 लीटर एवं टीव्हीएस रायडर मोटर साईकल को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 227/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
अपराध जप्त शुदा माल का विवरण- 01 अवैध शराब की 06 पैटिंयाँ कुल 54 लीटर कीमती 26250 रुपये 02 एक टीव्हीएस रायडर कम्पनी की मोटर साईकल कीमती 100000 रुपये कुल जप्त शुदा माल की कीमत 126250 रुपये
सराहनीय कार्यवाही : - निरी रविशंकर कौशल, सउनि दशरथ सिंह राजपुत, सउनि सोवरन सिहं सिसौदिया, सउनि तेजसिंह गाँड, आर. 150 अतर सिंह रावत, आर 875 ज्ञान सिंह रावत, आर 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।