शिवपुरी में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: कई थाना व चौकी प्रभारियों के तबादले
शिवपुरी/ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शिवपुरी (म.प्र.) द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। सोमवार को जारी आदेश के तहत जिले के थानों और चौकियों के प्रभारियों का तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से तबादला कर दिया गया है। इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादला सूची इस प्रकार है:
नरेन्द्र सिंह कुशवाह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी पोहरी नियुक्त किया गया है। रजनी सिंह चौहान, जो अब तक थाना प्रभारी पोहरी थीं, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।गब्बर सिंह गुर्जर को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी खनियाधाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सुरेशचन्द्र शर्मा को थाना प्रभारी खनियाधाना से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा गया है।अभिनव शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मगरौनी नियुक्त किया गया है।जूली तोमर, जो अभी तक चौकी प्रभारी मगचचैनी थीं, अब थाना नरवर में पदस्थ होंगी।बैजनाथ मिश्रा को चौकी प्रभारी भटनावर से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी तुकवासा बनाया गया है।शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा से स्थानांतरित होकर थाना कोतवाली में नियुक्त हुई हैं।सीमा धाकड़ थाना बैराड से स्थानांतरित होकर चौकी प्रभारी भटनावर बनी हैं।भोलाराम पुरोहित थाना करैरा से स्थानांतरित होकर थाना प्रभारी बम्हारी बनाए गए हैं।धर्मेन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी बम्हारी से स्थानांतरित होकर थाना करैरा में पदस्थापित किए गए हैं।
प्रशासनिक कसावट के संकेत
पुलिस विभाग के इस अचानक हुए फेरबदल को प्रशासनिक कसावट और जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिले में हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि जिले में पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त किया जा सके।