खनियाधाना पुलिस ने आरोपी से
एक 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा राउण्ड किया जप्त
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड (भा.पु.से) द्वारा , आसामाजिक तत्वों अवैध हथियार रखने वाले के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले (रा.पु.से.) के निर्देशन मे , एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन आज दिनांक 15.06.25 के दोपहर खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बुधना नदी की तरफ नर्सरी के पास खनियांधाना पिछोर रोड पर एक व्यक्ति जो गले मे पीले रंग की तोलिया डाले हुये है जिसके पास नीले रंग की मोटरसाईल जिस पर एमपी 15 एम एम 7221 नंबर डला हुआ है जिसके पास अवैध हथियार देशी कट्टा है जो कुछ समय पहले अपने हाथ में लिये था जो अपनी मो सा से खनियांधाना की ओर आ रहा है। तब बुधना नदी के पास पिछोर रोड पर चैकिंग लगाई गई तभी मुखविर के द्वारा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति पेशनप्रो मोटरसाईकिल से आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौतम दास पुत्र भोला दास उम्र 25 साल निवासी ग्राम मझगांव थाना मावई जिला मण्डला म.प्र.का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर मे एक देशी कट्टा एवं जेब मे एक जिन्दा राउन्ड मिला गौतमदास से कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लाईसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपी गौतमदास से कट्टा, राउण्ड एवं मोटरसाईकिल को अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी गौतमदास के विरूध्द थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 293/2025 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
बरामद मसरूका – एक 315 बोर का देशी कट्टा ,एक जिंदा राउण्ड 315 बोर को एवं एक
मोटरसाईल पेशन प्रो रजिस्ट्रेशन न. एमपी 15 एम एम 7221
उक्त कार्यवाही मे निरी सुरेश शर्मा ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,प्रआर .776 नीतू सिंह व आर.316 संदीप जाटव व आर.1073 अनूप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।