जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार


थाना खनियांधाना पुलिस द्वारा जुए के फड पर दविश देकर छह आरोपियों से 12520 रुपये  जप्त  किये


 शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे  संचालित अवैध गतिविधियां जैसे जुआ सट्टा आदि की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में दिनांक 22.02.2025 को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मुहारी मे  रूपयों पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत करा कर  मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति रूपये पैसो से हारजीत का दाव


लगाकर जुआ खेल रहे थे । उक्त व्यक्तियो को घेरकर पकडा व प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह पाल को कार्यवाही हेतु नियुक्त किया नाम पता पूछा तो क्रमशः महेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह लोधी उम्र 39 साल नि0 ग्राम मुहारीकला के फड के सामने 1550 रूपये नगदी , प्राणसिंह पुत्र देशराज लोधी उम्र 40 साल नि0 ग्राम मुहारीकला के फड के सामने से 2050 रूपये नगदी , हरनाम पुत्र भग्गू लोधी उम्र 60 साल नि0 ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से 2150 रूपये नगदी , फूलसिंह पुत्र धनीराम लोधी उम्र 33 साल नि0 ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से एक ताश की गडडी 52 पत्ते व 2650 रूपये नगदी, प्रदीप पुत्र रट्टीलाल लोधी उम्र 26 साल नि0 ग्राम मुहारीकला के फड के सामने से 2170 रू0 नगदी , गजराज पुत्र रमेश लोधी उम्र 30 साल नि0 ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से 2170 रू0 नगदी कुल 12520 रूपये व एक तास की गडडी विधिवत जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।

 इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि गुलशन सोनकर प्र.आर.95 हीरा सिंह, प्र.आर.661 नरेन्द्र पाल आर. 820 अरविन्द कौरव आर. 363 जयवीर गुर्जर. की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !