थाना सीहोर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 9/25 में चोरी गई पानी की 2 मोटरो को किया बरामद
शिवपुरी / दिनांक 23.01.25 को फरियादी गन्धर्व पुत्र प्रीतम सिंह रावत उम्र 55 साल निवासी ग्राम नरौआ ने अपनी व धर्मेन्द की कुंआ पर रखी पानी की मोटरो को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर अपराध क्रमांक 09/25 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अति. पु.अधी. शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे प्रकरण मे चोरी गई पानी की मोटर व अज्ञात मुल्जिमो को पतारसी कर आरोपी आकाश बघेल एवं राजबहादुर जाटव नि.गण नरौआ से चोरी गई पानी की मोटरे बरामद की गई व बरामद पानी की मोटरो की फरियादी से शिनाख्तगी कराई गई।
सराहनीय भूमिका - उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, प्रआर 821 बेताल सिह, आर. 1055 शिवराज, आर.36 धर्मेन्द शर्मा, आर. 727 अरूण कुशवाह, ग्राम नरौआ चौकीदार अपरबल परिहार की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।