पुलिस थाना भौती ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 01 साल से लापता अपहृता को किया दस्तयाब
शिवपुरी / पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिग अपहृत / बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाकर अधिक से अधिक अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाया गया।
दिनांक 03.02.24 को फरियादी नि.ग्राम महोबा थाना भौती आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना भोंती पर अपराध क्र. 29/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाव हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के पालन मे अति पुलिस अधीक संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा थाना प्रभारी भौती मनोज सिंह राजपूत को अपहृता को दस्तयाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, थाना प्रभारी भौती के द्वारा पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये एवं संभावित जगहों पर तलाश किया गया। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका को आज दिनांक 22/02/25 को मुखबिर सूचना पर से बस स्टेण्ड खनियाधाना से दस्तयाब किया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, उनि. कुसुम गोयल, म.प्रआर. 44 श्रद्धा गुप्ता, आर.688 आलोक जैन, आर.368 कमल सिंह, आर. 935 संजय धाकड की अहम भूमिक रही।