नाबालिग बालक को दस्तयाब किया


ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 118/25 में नाबालिग बालक को दस्तयाब किया


शिवपुरी / दिनांक 21.02.25 को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास मनियर शिवपुरी ने अपने लडके उम्र 10 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी वालक के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 118/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृत बालक की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालक के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालक को आज दिनांक 22.02.25 को करोंदी कालोनी शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जो अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, प्रआर. 508 नंदकिशोर गर्ग आर0 982 हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !