कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 425/23 में 02 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा दिनांक 20.02.25 को भ्रमण के दौरान स्थाई वारंटियों की धरपकड के दौरान माननीय न्यायालय के प्र.क्र. 425/23 के स्थाई बारंटी राजेन्द्र पुत्र सिद्धार रावत निवासी टोलटैक्श के पास मनियर शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, प्र0आर0 339 राजेश पाठक, आर. 212 ओमकार मिश्रा, आर. 344 बृजेन्द्र रावत, सैनिक 175 रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।