थाना खनियांधाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों के कब्जे से 1470 रुपये जप्त किये
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे संचालित अवैध गतिविधियां जैसे जुआ सट्टा आदि की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 21.02.2025 को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम अछरौनी पर रूपयों पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराया बाद मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो देखा कि चार व्यक्ति रूप्ये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे । उक्त व्यक्तियो को घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम क्रमशः छोटू उर्फ छोटेराजा पुत्र लक्ष्मण सिंह बुन्देला उम्र 28 साल निवासी ग्राम अछरौनी के फड के सामने 1130 रूपये नगदी , विन्द्रावन पुत्र कैलाश कोरी उम्र 46 साल निवासी ग्राम अछरौनी से एक तास की गडडी , 52 पते व 150 रूपये नगदी , सोमपाल पुत्र सूरज सिंह बुन्देला उम्र 26 साल निवासी ग्राम अछरौनी फड के सामने से 120 रूपये नगदी , राधेलाल पुत्र मोतीलाल जाटव उम्र 52 साल निवासी ग्राम अछरौनी फड के सामने से 70 रूपये नगदी कुल 1470 रूपये व एक तास की गडडी विधिवत जप्त कर आरोपीगण कि विरुद्ध अपराध धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा ,सउनि गुलसन सोनकर ,सउनि रामसिंह भिलाला , प्र.आर. 661 नरेन्द्र पाल , आर.1046 बलराम की विशेष भूमिका रही ।