अमित सांघी, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
शिवपुरी / दिनांक 14.09.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज ग्वालियर अमित सांघी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने, यातायात संबंधी चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने एवं सी एम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये –
1. राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना मे पीड़ित की जान बचाने एवं अस्पताल पहुंचाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करें।
2. सीएम हेल्पलाइन की विभिन्न लेवलों पर लंबित शिकायतों में आवश्यक कार्यवाही कर शिकायतों का निराकरण कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
3. आगामी त्योहारों नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली को देखते हुये क्षेत्र मे निगरानी रखें एवं सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुये शांति व्यवस्था बनायें रखें।
4. थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यवाही करे।
5. वारंटियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल कराए।
6. आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।