शराब बेचने वाला महेंद्र जाटव गिरफ्तार


थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुये 06 पेटी देशी शराब लगभग 300 क्वार्टर कीमती करीबन 30000रु. की जप्त कर आरोपी महेन्द्र जाटव को गिरफ्तार किया


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा टीम गठित कर कार्य किया जा रहा है। टीम को दिनांक 09.09.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति अवैध शराब कहीं बेचने की नियत से लिये खडा है थाना प्रभारी कोतवाली व्दारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु फोर्स को पोहरी बस स्टेण्ड की तरफ रवाना किया तो एक व्यक्ति पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे कपडे के तीन थैले लिये बैठा था जो पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स व्दारा घेरकर पकडा जिसने अपना नाम महेन्द्र जाटव पुत्र नैतू जाटव उम्र 37 साल नि० लालकरण थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी का होना बताया तीन थैलो के बारे में पूछा तो खुदका होना बताया थैलो को चैक करने पर उनमें देशी मसाला शराब की 6 पेटी लगभग 300 क्वार्टर जिनकी कीमत करीबन 30,000/-रु. की शराब पायी गयी उक्त शराब को अवैध होने से मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुध्द धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 797 संतोष बैस, आर0 1032 अजय यादव, आर0 803 बृजेश जादौन, आर. शिवकुमार मीणा, आर० 631 अजय यादव की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !