दिनारा पुलिस ने पकड़ा 10 किलो गांजा


थाना दिनारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 392 ग्राम कीमती ₹100000 एवं एक मोटरसाइकिल कुल मसरूका ₹185000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड  एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी  अनुभाग करैरा  शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.03.2025 को थाना दिनारा पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकल पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पिछोर तरफ से दिनारा आ रहा है उक्त मुखबिर की सूचना पर से दिनारा पिछोर रोड पर, पुराना दिनारा जाने वाले रास्ते के पास मे आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग लगायी गयी दौराने चैकिंग आरोपी उदय सिंह पुत्र गुलाब सिंह बंजारा उम्र 33 साल निवासी ग्राम गंगोरा थाना सुरवाया जिला शिवपुरी की मोटर साइकल को रोक कर मोटर साइकल की टंकी पर रखे हुए बैग को चैक किया गया तो उसमे सैलो टैप से लिपटे हुए 10 पैकट अवैध मादक पदार्थ गांजे के मिले। आरोपी उदय सिंह के कब्जे से कुल 10 किलो 392 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 लाख रूपये एवं एक टीव्हीएस स्टार सिटी प्लस मोटर साइकल कीमती 85,000 रूपये करीबन कुल मसरूका 1,85,000 रूपये को जप्त कर आरोपी उदय सिंह बंजारा को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि विनोद गौतम, प्रआर० हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर अशोक तिवारी प्रआर० सेवाराम पाण्डे, आर० रामपाल जाट, आर० रमाशंकर मांझी, आर० आशीष शर्मा, आर० अरविंद मांझी, आर० आनन्द शर्मा, आर० दामोदर परिहार, आर० चा० मनीष कुमार, सैनिक विशाल शर्मा, सैनिक सुरेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !