थाना रन्नौद पुलिस ने जुआ खेलते 05 जुआरियों को 14700 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी सहित पकडकर कार्यवाही की


थाना रन्नौद पुलिस ने जुआ खेलते 05 जुआरियों को 14700 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी सहित पकडकर कार्यवाही की


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में अवैध जुआ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 08.03.2025 को भ्रमण के दौरान कचरा में जरिये मुखविर सूचना मिली कि ग्राम बामौरकला में दिलीप राजावत के घर के सामने कुछ लोग गोल घेरा बनाये हुये रूपये पैसों से व ताश पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त मुखविर सूचना से राहगीर साक्षी मुन्ना उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान निवासी रन्नौद को मुखविर सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर रवाना होकर मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचकर छिपकर देखा तो दिलीप राजावत के घर के सामने कुछ लोग लाईट के उजाले में गोल घेरा बनाये हुये रूपये पैसों से व ताश पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे हमराह फोर्स व राहगीर साक्षी को दिखाया जुआ खेलने का पूर्ण इत्मनान होने पर घेरा डालकर दौडकर पकड़ा। पकडे हुये व्यक्तियों से समक्ष पंचान मुन्ना उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान निवासी रन्नौद एवं आर. 930 मंजीत मलिक के सामने नाम पता पूछे तो एक ने अपना नाम अरूण पुत्र बलराम सिंह कुशवाह उम्म्र 26 साल निवासी ग्राम बामौरकला का होना बताया जिसके सामने फड़ से नगदी 4500 रूपये मिले, दसूरे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश पुत्र इमरतलाल लोधी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बामौरकला का होना बताया जिसके सामने फड से नगदी 4000 रूपये मिले, तीसरे ने अपना नाम मनोज पुत्र सिरनाम लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बामौरकला का होना बताया जिसके सामने फड से नगदी 3100 रूपये मिले, चौथे ने अपना नाम मुन्ना पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम बामौरकला का होना बताया जिसके सामने फड से नगदी 600 रूपये मिले, पाँचवे ने अपना नाम रतीराम पुत्र विष्णुप्रसाद शिवहरे उम्र 42 साल निवासी ग्राम बामौरकला का होना बताया जिसके सामने फड से नगदी 2500 रूपये व एक ताश की गड्‌डी 52 पत्तों की मिली। उपरोक्त आरोपीगण का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से पंचान मुन्ना उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान निवासी रन्नौद एवं आर. 930 मंजीत मलिक थाना रन्नौद के समक्ष आरोपीगण से कुल नगदी 14700 रूपये व एक ताश की गड्डी 52 पत्तों की जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु धारा 35 बीएनएसएस के नोटिस दिये गये वापसी पर अपराध क्र. 38/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 191 वकील, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 383 रणवीर बादव की सराहयनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !