पटवारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध


थाना रन्नौद पुलिस ने तत्कालीन पटवारी द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हेरा फेरी कर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया


शिवपुरी / दिनांक 27/02/25 को नायब तहसीलदार तहसील रन्नौद थाना रन्नौद पर उपस्थित हुये एवं लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया की मुझे अनुविभागीय अधिकारी कोलारस द्वारा ग्राम सुनाज तहसील रन्नौद में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 503,508,515,956.1407,1473,1480, 1812, 1813, 1486,1488.1489,1490,1491, 1501, 1508,1778,1860, 1868, 1881,1886 भूमि पर रामप्रकाश अहिरवार तत्कालीन हल्का पटवारी द्वारा अभिलेख शासकीय दस्तावेजों में की गई हेरा फेरी एव गम्भीर अनिमितताओं के संबंध में शिकायत की जाच हेतु निर्देशित किया गया था। जिसकी जांच में रामप्रकाश अहिरवार तत्कालीन पटवारी द्वारा अपनी पदीय हैसियत का दुरूपयोग करते हुए लखनसिंह पुत्र घनश्यामसिंह यादव, हरदोबाई पत्नि लखनसिंह यादव, पुष्पेन्द्र पुत्र लखनसिंह यादव, सोनू पुत्र लखनसिह यादव, वृशकुमारी पत्नि पुष्पेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम सुनाज से सांठगांठ एव दुरभिसधी कर जानबूझकर ग्राम सुनाज के उपरोक्त सर्वे क्रमाको के शासकीय दस्तावेजो में हेराफेरी एवं गम्भीर अनिमितताये करते हुए व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाया गया है। पटवारी एव सबंधितों द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपराधिक प्रवृति का है। अतः रामप्रकाश अहिरवार पटवारी एवं लखनसिंह पुत्र घनश्यामसिह यादव, हरदोबाई पत्नि लखनसिंह यादव, पुष्पेन्द्र पुत्र लखनसिंह यादव, सोनू पुत्र लखनसिंह यादव, बृशकुमारी पत्नि पुष्पेन्द्र यादव निवासी गण ग्राम सुनाज के विरूद्द विधि की सुसंगत धाराओं में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें। उपरोक्त विवरण पर से थाना रन्नोद पर अप.क्र. 33/25 धारा-318(4), 338,336(3),340(2).316(5),61(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !