दुष्कर्म के दो आरोपी पकड़े


थाना बैराड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 47/25 में तत्काल कर्यबाही करते हुये दुष्कर्म के 2 आरोपियों को घटना के 12 घण्टे के अंदर  गिरफ्तार किया


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी सुजीत भदोरिया के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना बैराड द्वारा सामूहिक बलात्कार के दोनों आरोपियों को 12 घण्टे मे गिरफ्तार किया है।

दिनांक 27.02.2025 को 19 बर्षीय फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि आरोपी दीपक कुशवाह ने पीड़िता का मुंह बंद करके जबरदस्ती पकड़कर अशोक कुशवाह के किराये के कमरे में ले गया और फरियादिया के दोनो हाथ अशोक ने पकड लिये। दीपक कुशवाह ने फरियदीया के साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया । दीपक ने गाल पर थप्पड मारा एवं फरियादिया की मारपीठ की जिससे फरियादिया को चोटें आई एवं जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना बैराड़ पर अपराध क्रं.- 47/2025 धारा-70(1), 127(2),115(2),351 (3) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक शिवसिंह यादव ने दोनों आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे व उनि आर.एस. चौकोटिया के नेतृत्व मे टीम का गठन कर आरोपी ।. अशोक पुत्र कल्लाराम कुशवाह उम्र 31 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी कोतवाली हाल वार्ड क्रमांक 12 बस स्टेंड के पीछे बैराड 2. दीपक पुत्र बलराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी पिपरघार थाना पोहरी जिला शिवपुरी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया  एवं उक्त दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेस किया गया है।

सराहनीय कार्यवाही :- निरी शिवसिंह यादव, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, आर.एस. चोकोटिया, प्र.आर.।। शिरोमणि प्र.आर. 934 जगेस सिकरवार, आर. 817 रविन्द्र धाकड़, आर. 1189 राजकुमार, आर. 802 अमित श्रीवास, आर. 150 अतरसिंह रावत की भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !