5 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा


थाना बामौरकलां पुलिस ने माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 360/2019 में 05 साल से फरार स्थाई वारण्टी को झांसी से गिरफ्तार किया


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में स्थाई वारण्टी , गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार करने हेतु चलाये गये अभियान के दिशानिर्दैशन में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि अंशुल गुप्ता को जरिये  मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय खनियाधाना के प्रकरण क्रमांक 360/2019 में स्थाई वारण्टी नवल पुत्र घन्शू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी मनगुली थाना पिछोर का जो 05 साल से फरार होकर झांसी में छिपकर मजदूरी कर रहा है ।  मुखबिर की सूचना पर से  थाना प्रभारी उनि अंशुल  गुप्ता द्वारा अविंलब वरिष्ठ अधिकारियो से दिशानिर्दैश प्राप्त कर एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान मैरी गांव थाना नवाबाद जिला झांसी उ.प्र पहुची तो वहां पर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचे तो वहां नवल पुत्र घन्शू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी मनगुली थाना पिछोर का मिला जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात कर संत्री सुपुर्द किया गया , जिसे दिनांक 22.02.2025 को माननीय न्यायालय खनियाधाना में पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि अंशुल गुप्ता,प्र.आर. 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी  ,आर.958 अनिल जादौन , आर. 606 सत्यम बैरागी, आर. 768 आलोक व्यास( सायबर सैल शिवपुरी) की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !