कोतवाली पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफास, दो आरोपी गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफास कर 10-10 हजार के इनामी दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुह बोले मामा के साथ मिलकर महिला आरोपिया ने दिया बारदात को अंजाम



शिवपुरी /दिनांक 26.05.24 को थाना कोतवाली को सूचना मिली कि बडौदी मौजा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जो तत्काल मौके पर पहुंचे जो शव की पहचान वासुदेव पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 42 साल निवासी रातौर हाल माधव नगर शिवपुरी के रूप में हुई शव के सीने, पेट में धारदार हथियार के घाव थे एवं गर्दन कटी हुई थी आसपास खून बह रहा था जो मौके पर फरियादी बृजमोहन धाकड पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 54 साल निवासी रातौर हाल निवासी माधब नगर शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया घटना स्थल पर  पुलिस अधीक्षक  द्वारा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु एंव घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया एवं  पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई ।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाये एवं विवेचना में जानकारी लगी कि घटना में मृतक के पडोस में रहने वाली महिला निवासी डेहरवारा थाना तेंदुआ का हाथ हो सकता है जो शहर के तमाम कैमरें चैक किये एवं मृतक के घटना स्थल तक पहुंचने का रूट का पता किया जो पडोसी महिला की भी घटना स्थल पर घटना समय पर होने की पुष्टि हुई जो दिनांक 29.05.24 को सूचना मिली कि उक्त महिला पोहरी बस स्टैण्ड के पास मामा होटल के पास भागने की फिराक में खडी है तत्काल सूचना पर बस स्टैण्ड पहुंचे जहां संदेही महिला मिली जिससे घटना के संबंध में जानकारी ली जिसने घटन घटित करना स्वीकार किया एवं वासुदेव धाकड द्वारा आयेदिन गाली गलोच करने एवं वासुदेव द्वारा मोहल्लें में मुझसे शादी करने की अफवाह फैलाने व बदनामी करने पर से अपने मुह बोले मामा निवासी दुल्हारा थाना बैराड के साथ मिलकर वासुदेव धाकड की धारदार चाकू से हत्या की है जो तत्काल ही आरोपिया को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपिया से मृतक वासुदेव का मोवाइल जप्त किया गया एवं प्रकरण के अन्य आरोपी को ग्राम दुल्हारा पहुंचकर गिरफ्तार किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार रक्त से सना हुआ चाकू, मोटर सायकल मोबाईल व अन्य सामाग्री जप्त की गई एवं दोनों आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, उनि भूपेन्द्र परमार, सउनि महेन्द्र कुशवाह, सउनि आविद खांन प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, प्रआर0 711 भानवती मरावी, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर, 767 अजीत सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 631 अजय यादव, आर 997 सुमित सेंगर, आर 285 राहुल, मआर. 938 रश्मि भार्गव, मआर. 1025 अंजली राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !