100 लीटर हाथ भट्टी शराब नरवर पुलिस ने पकड़ी


अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना नरवर पुलिस द्वारा दो प्लास्टिक की नीले रंग की केनों में हाथ भट्टी कच्ची शराब मात्रा 50-50 लीटर कुल मात्रा 100 लीटर जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गयी 


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी करैरा एस.एन. मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30/05/2024 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति 50-50 लीटर की दो प्लास्टिक की नीले रंगो की केनों में हाथ भट्टी कच्ची शराब बेचने के लिये सिद्धपुरा खोडन रोड़ मगरौनी पर रखकर बेचने व ले जाने की फिराक में बैठा है तब मुखविर की उक्त सूचना की तस्तीक हेतु हमराह फोर्स व पंचान को मुखविर की सूचना से अवगत कराया गया एवं मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुचें तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल की तरफ चलने लगा तो उसे मौजूद फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रज्जाक उर्फ रज्जो खांन पुत्र गफूर खांन उम्र 49 साल निवासी हाथीपटपुरा कॉलोनी मगरौनी का होना बताया तब दो नीले रंगों की प्लास्टिक की केनो के ढक्कन खोलकर देखा तो अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब होना पाया जिसे समक्ष पंचान सूघकर चखकर देखा एवं हमराह फोर्स को भी चखाया एवं सूघाया तो उसमें हाथ भट्टी कच्ची शराब होना पाया आरोपी से उक्त शराब को रखने के संबंध में पूछताछ कर वैध लाइसेंस चाहा तो उसने अपने पास उक्त शराब रखने का कोई वैध लाइसेंस न होना बताया सबब आरोपी का उक्त कृत्य धारा-34 (2) आबकारी एक्ट की परिधि में आने से आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की नीले रंग की केनों मे हाथ भट्टी कच्ची शराब 50-50 लीटर कुल मात्रा 100 लीटर कीमती 10,000 रूपये जप्त किया एवं आरोपी को मौके से विधिवत गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्यवाही मे का० निरीक्षक केदार सिंह यादव, उनि० जूली तोमर, का० उनि० मुरारी यादव, का०सउनि भूपेन्द्र शर्मा, का0प्र0आर0 356 सोनेराम कुशवाह, का0प्र0आर0 692 अजेन्द्र परिहार, आर0 273 भरत धानुक आर0 332 देवेन्द्र परिहार, आर0 411 मलखान गुर्जर, चा0आर0 93 नवीन शाक्य, आर0 483 राघवेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !