थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा देशी मदिरा प्लेन शराब का अवैध कारोवार करने वाले आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कीमती 40000 रुपए की जप्त कर किया आरोपी को गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब, जुआ, सट्टा अभियान के पालन में आज दिनांक 19.03.2024 को दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कार्या में एक व्यक्ति अवैध रुप से देशी मदिरा प्लेन शराब का व्यापार करता है उक्त सूचना पर से ग्राम कार्या में दविश के दौरान आरोपी जय सिहं उर्फ गोलू पुत्र स्व. जीतेन्द्र सिहं राजावात उम्र 25 साल निवासी ग्राम कार्या के कब्जे से 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 63 लीटर कुल कीमती 40000 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी रविन्द्र राजावत पुत्र भगवान सिहं राजावत, अजीत पुत्र अमर सिहं राजावत एवं आरोपियो महिला पत्नि जीतेन्द्र राजावत निवासीगण कार्या के द्वारा शासकीय कार्य में बाँधा उत्पन्न करने पर से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा 353,332,294,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव, सउनि राजपाल यादव
के.पी.आर. 351 बलवंत पाल, के.पी.आर. 281 आदेश धाकड़, आर.के. 883 अनूप जाट, आर. 1001 पवन जाट, आर
659 विक्रम बाजौरिया व आर 317 भुवनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।