फिजीकल थाना पुलिस व्दारा 24 घण्टे के अंदर अज्ञात लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार किया


शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, फिजीकल थाना पुलिस व्दारा 24 घण्टे के अंदर अज्ञात लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त ऑटो कीमत 100000 रु एवं 51000 रु नगद कुल  1,51,000 रुपये का माल मसरुका बरामद किया


शिवपुरी /दिनांक 18.3:2024 को फरियादी अनरथ पुत्र कमरलाल आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम डबिया थाना सुरवाया शिवपुरी ने रिपोर्ट किया दिनांक 18.03.2024 को मैं अपने घर ग्राम डबिया थाना सुरवाया से अपने दोस्त के साथ अपने दोस्त प्रताप की मो.सा. क्र. MP33-ZD-2779 से शिवपुरी कुटीर का पैसा निकालने के लिये स्टेट बैंक की शाखा धर्मवीर की टेक फिजीकल रोड शिवपुरी आये थे मैने बैंक  से तीन बार मे कुल 75,000/ रूपये नगदी निकाले थे जो 500-500 के नोट थे जिसमे से मैने 1000 रूपये खर्च कर लिये थे। पैसा निकालकर मैं अपने दोस्त के साथ ठकुरपुरा अपनी रिश्तेदारी मे चले गये उसके बाद ठकुरपुरा से लोटकर फिजीकल रोङ कलारी से एक क्वाटर शराब लेकर शराब पी थी फिर हम लोग अपनी प्लेटिना मोटर साइकल से दो बत्ती तिराहा होते हुये करबला रोङ पर जा रहे थे ह‌मारे पीछे-पीछे एक अज्ञात आँटो हरे कलर जैसा आ रहा था जैसे ही हम ठाकुर बाबा मंदिर के पास बाजा घर के आगे पहुँचे समय करीब दोपहर 02.00 बजे का होगा तभी ऑटो चालक ने हमारी मो.सा. मे टक्कर मार दी मैं मो.सा. को चला रहा था हम लोग जमीन पर गिर पड़े शरीर में जगह-जगह चोटें लगी तभी आँटो में से दो लोग निकले और मुझे तथा मेरे दोस्त की मारपीट करने लगे और मुझे नाले तरफ ले गये मेरी पेंट की दोनो जेबों से रखे 74,000/रूपये निकालकर लूट कर ले गये और मुझे वही छोड दिया रिपोर्ट पर से अपराध क्र 52/24 धारा 394 ताहि 11,13 एम पी डी पी के एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अपराध की गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्गदर्शन मे तत्काल एक टीम गठित की गई टीप व्दारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले गये तथा मुखबिरो से चर्चा की गई तो दिनांक 19.3.2024 को मुखबिर सूचना पर से करबला नाले के पास बैठे तीन लोगो को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ अशोक पुत्र वनबारी रजक उम्र 26 साल निवासी फोरेस्ट कॉलोनी आईटीआई काँलेज के पास शिवपुरी का होना बताया, दूसरे ने अपना नाम गोलू योगी पुत्र संजय योगी उम्र 22 साल निवासी तारकेश्वर कांलोनी शिवपुरी एवं तीसरे ने अपना नाम हेमन्त प्रजापति पुत्र बहादुर प्रजापति उम्र 25 साल निवासी लुधावली शिवपुरी का होना बताया जिनसे घटना के सबंध मे हिकमत अमली से पूछताछ की तो गोलू उर्फ अशोक बताया कि मैंने अपने साथी गोलू योगी व हेमन्त प्रजापति के साथ लूट की घटना कारित करना बताई गई उक्त तीनो लोगो से घटना में लूटे गये मश्रुका में से 51000 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक ऑटो क्रमांक एमपी 33 जेड बी 4132 कीमती करीब 1 लाख रुपये कुल एक लाख 51000 हजार रुपये का माल मसरुका जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

आपराधिक रिकार्डः आरोपी गोलू उर्फ अशोक पुत्र वनबारी रजक उम्र 26 साल निवासी फोरेस्ट कॉलोनी आईटीआई काँलेज के पास शिवपुरी का थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई शिवानी हत्याकाण्ड का आरोपी है जबकि हेमन्त प्रजापति के विरूध्द थाना देहात, कोतवाली शिवपुरी में अलग अलग धाराओ में 07 अपराध पंजीबध्द है।

सराहनीय भूमिका: इंस्पेक्टर रजनी सिंह चौहान, सार्जेंट। रणवीर सिंह चौहान, एसएसपी बलवीर सिंह कौर, एसएसपी अजय सिंह तोमर, एसएसपी हरीश सोलंकी, एसएसपी जगरूप सिंह चौहान, पी.आर. 798 सत्यवीर सिंह, पीआर 331 राजवीर सिंह पीआर 340 विजय सेंगर, रु. 68 विजय मीना, रु. 897 शकील खान, आर. 235 ब्रजदास धाकड़ आर. 879 रामजीलाल आर. 755 पुष्पेंद्र आर. 226 जीतेन्द्र धाकड़, एम.आर. 434 अपर्णा द्विवेदी,

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !