खनियाधाना पुलिस ने पीएनबी बैंक से चोरी करने वाले माइस्टर माइण्ड सहित चार अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार


बैंक मे चोरी मामले मे शिवपुरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, थाना खनियाधाना पुलिस ने पीएनबी बैंक से चोरी करने वाले माइस्टर माइण्ड सहित चार अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /दिनांक 16 - 17.01.2024 की दरम्यानी रात्रि मे अज्ञात बदमाशों के द्वारा पीएनबी बैक ग्राम गूढ़र थाना खनियाधाना मे गैस कटर से ताले काटकर चोरी करने का प्रयास करने की घटना घटित की गई थी, जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 457,380,511 ताहि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा चोरी , नकवजनी , एटीएम, बैक चोरी की घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों की तलाश व माल मुल्जिम की शीघ्र पतारसी करते हुये गश्त को शतर्कता से करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी शुरू की गई टैक्नीकल मदद के माध्यम से संदेही नबल जाटव निवासी सलैया थाना भौंती के बारे मे सुराग मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसने सम्पूर्ण घटना व घटना घटित करने वाले आरोपियों का खुलाशा किया ।   

01. अपराध घटित करने का कारण -   घटना के मास्टर माइण्ड धीरज साहू के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा कर्जा लेकर मकान बनाया गया है  दुकान मे सामान भी कर्ज से भरा है । धीरज साहू के  बताये अनुसार उसके ऊपर करीब 10 से 15 लाख रुपये का कर्जा है । 

02.तरीका ए बारदात -  घटना के मास्टर माइण्ड धीरज साहू ने पूछताछ पर बताया कि बह एक्सिस बैंक का कियोस्क सेन्टर मायापुर मे स्थित अपने घर मे संचालित करता है । धीरज साहू के द्वारा यू ट्यूब पर गैस कटर के माध्यम से ताले आसानी से काटे जाकर बैंक, एटीएम से पैसे चोरी कैसे की जाये के सम्बंध मे विडियो देखे गये । उसके पश्चात धीरज साहू के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये करीब ढेड़ माह पूर्व अल्टो कार क्रमांक MP 33 ZE 0893 को खरीदी गई ।  धर्मेन्द्र विश्कर्मा, धर्मेन्द्र जाटव, बृजेश प्रजापति, अनिल झां निवासीगण ग्राम पीपल खेड़ा एवं अरविन्द्र पाल निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना मायापुर एवं नवल जाटव निवासी ग्राम सलैया थाना पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र.  पूर्व से ही धीरज साहू के  सम्पर्क मे थे जिनमे से धर्मेन्द्र जाटव व बृजेश प्रजापति भी कर्जे मे थे अतः धीरज साहू ने उक्त सभी को एक – एक लाख रुपये देने का प्रलोभन देकर बैंक में चोरी के लिये तैयार किया । उक्त घटना को अंजाम देने के लिये गैस कटर का सामान, दो ऑक्सीजन के सिलैण्डर झांसी उ.प्र. से खरीदने के पश्चात मास्टर माइण्ड धीरज साहू के द्वारा अपने साथियों की मदद से आसपास के बैंक, एटीएम की रैकी करना प्रारम्भ किया । रैकी करने के दौरान कस्वा खनियाधाना मे एटीएम काटने का प्लान तैयार किया गया परन्तु पुलिस का प्रभावी गश्त होने के कारण कस्वा खनियाधाना मे एटीएम काटने का प्लान निरस्त किया गया । इसके पश्चात गूढ़र मे स्थित पंजाब नेशनल बैंक को टारगेट किया गया । गूढ़र के पंजाब नेशनल बैक को इसलिये टारगेट मे लिया गया क्योकि धीरज साहू का कहना था कि गूढ़र मे पुलिस चौकी नहीं है और थाने से दूर भी है । रैकी करने के पश्चात मास्टर माइण्ड धीरज साहू के द्वारा दिनांक 15.01.2024 को अपनी कार से रवाना होकर अपने साथी अनिल झां जो कि पीथमपुर मे स्थित स्टील फैक्ट्री मे गैस 

कटर के माध्यम से बैल्डर एवं कटर के रुप मे कार्य कर रहा था  को लेने के लिये इन्दौर पहुंचा और उसे अपने साथ लेकर मायापुर लौटा और दिनांक 16 - 17.01.2024 की दरम्यानी रात्रि मे अपनी अल्टो कार क्रमांक एमपी 33 जेड ई 0893 मे गैस कटर का सामान रखकर अपने अन्य छः साथियों की मदद से पीएनबी बैंक ग्राम गूढ़र थाना खनियाधाना को टारगेट करके गैस कटर की मदद से चोरी करने की नियत से रवाना हुआ । नवल जाटव एवं धर्मेन्द्र जाटव को मोटर साइकिल से थाना 

खनियाधाना मे पुलिस की आमद रफ्त पर नजर रखने के लिये भेजा गया और स्वंय एवं धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , अनिल झां , अरविन्द्र पाल , बृजेश प्रजापति के साथ अपनी अल्टो कार से रात्रि मे करीब 01.30 बजे गूढ़र मे स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर पहुंचा । वहां पहुंचकर बैंक के आसपास बने घरों के दरबाजो की कुन्डियां बाहर से बन्द कर दी उसके पश्चात सबसे पहले बैंक के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरे पर बृजेश प्रजापति के द्वारा कागज की चिट लगा दी और अरविन्द्र पाल गाड़ी के पास खड़ा रहकर व धर्मेन्द्र विश्कर्मा बैंक के बाहर खडे होकर पुलिस की रैकी करने लगे उसके पश्चात गैस कटर चलाने मे माहिर अनिल झां के द्वारा बैंक के मैन गेट के ताले काट दिये और मास्टर माइण्ड धीरज साहू व बृजेश प्रजापति के साथ सामान लेकर बैंक के अन्दर घुस गये अन्दर घुसकर सबसे पहले बृजेश प्रजापति व धीरज साहू ने कैमरों के पावर स्विच बन्द कर दिये उसके पश्चात बृजेश, धीरज और अनिल झां के द्वारा बैंक की तिजोरी को गैस कटर की मदद से काटा गया । काटने के दौरान पुलिस के भ्रमण पर नजर रखने के लिये धीरज साहू ,नवल जाटव से मोवाइल पर लगातार सम्पर्क बनाये हुये था तिजोरी काटने के दौरान ऑक्सीजन सलैण्डर की ऑक्सीजन खत्म होने के पश्चात इन लोगो ने  धीरज साहू के घऱ पर रखे ऑक्सीजन सलैण्डर को लेने के लिये बिचार बनाया और बैंक से निकाले गये, मोडैम , फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस, नेटवर्क स्विच एवं राउटर , एडोप्टर को कार मे रखकर पुनः धीरज की अल्टो से धीरज साहू के घऱ मायापुर पहुंचे और धीरज साहू के घऱ मे रखे ऑक्सीजन सलैण्डर को कार मे डालकर पुनः गूढ़र बैक के पास पहुचे जैसे ही गांव के पास पहुचे तो पुलिस की गश्ती जीप के सायरन की आबाज सुनी तो पकड़े जाने के डर से यह सातों आरोपी लौटकर वापस धीरज साहू के घऱ मायापुर लौट गये उसके पश्चात धीरज साहू के द्वारा अरविन्द्र पाल व बृजेश प्रजापति को राउटर और नेटवर्क सम्बंधित स्विंच , एडोप्टर को नष्ट करने हेतु दिये और आक्सीजन सिलैण्डर को छुपाने के लिये अनिल झां को दिया और घटना के समय इस्तेमाल किया गया यू आर स्मार्ट प्रो की पैड मोवाइल व गोविन्द पुत्र विहारी के नाम से खरीदी गई फर्जी सिम बृजेश प्रजापति को नष्ट करने के लिये दी और कियोस्क चलाने मे काम आने वाला बायोमैट्रिक मशीन (फिंगर स्कैनर डिवाइस ) स्वंय अपने पास रख लिया इसके पश्चात यह सभी लोग अपने अपने घरो को चले गये । धीरज साहू के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि समस्त आरोपियो का कोई आपराधिक रिकार्ड नही होने से उसे इस बात का विश्वास था कि पुलिस का शक किसी भी हालात मे हम लोगों पर नहीं जायेगा इसलिये धीरज के द्वारा सभी को दैनिक कार्य सामान्य रुप से करने के लिये समझाइस दी गई थी ।               

03.   आरोपीगणो ने तिजोरी काट तो ली थी परन्तु पुलिस की उपस्थित मे बैंक प्रबन्धन ने जब तिजोरी का कटा हुआ गेट जो करीबन ढाई से तीन क्विंवटल बजनी है को खीचा तो बह जमीन पर गिर गया बैंक प्रबन्धन के द्वारा मौके पर बताया गया कि तिजोरी मे रखे हुये करीबन साढ़े आठ लाख  रुपये सुरक्षित है ।  

04. घटना घटित करने वाले आरोपीगण -  धीरज साहू (मास्टर माइण्ड)  निवासी मायापुर, अनिल झां ( गैस कटर मास्टर) , धर्मेन्द्र विश्कर्मा , धर्मेन्द्र जाटव , बृजेश प्रजापति, निवासीगण ग्राम पीपल खेड़ा एवं अरविन्द्र पाल निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना मायापुर एवं नवल जाटव निवासी ग्राम सलैया थाना भौती जिला शिवपुरी म.प्र.      

                       थाना प्रभारी थाना खनियाधाना निरी. रत्नेश सिंह यादव के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये त्वरित टीम गठित कर साइबर सैल की मदद से घटना माइस्टर माइण्ड धीरज साहू निवासी मायापुर , धर्मेन्द्र विश्कर्मा , धर्मेन्द्र जाटव निवासीगण ग्राम पीपल खेड़ा एवं अरविन्द्र पाल निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना मायापुर एवं नवल जाटव निवासी ग्राम सलैया थाना भौती जिला शिवपुरी म.प्र. को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक एमपी 33 जेडई 0893 व हीरो होण्डा स्पैलण्डर मोटर साइकिल एवं बैंक चोरी किये गया सामान  जप्त कर गिरफ्तार किया गया  । घटना के दो आरोपी बृजेश प्रजापति, अनिल झां निवासीगण ग्राम पीपल खेड़ा थाना मायापुर के घटना दिनांक से फरार है । जिनकी तलाश जारी है ।

  उक्त कार्यवाही मे निरी रत्नेश यादव , उनि मनोज सरयाम, सउनि प्रकाश सिह कौरव , प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया , आर. 907 अरूण मेवाफरोष , आर. 211 लालसिह , आर. 937 विकाश चौधरी , आर. 1046 बलराम , आर. 408 धर्मेन्द्र कुशवाह एवं साइबर टीम आर.  आलोक , आर. जलज रावत व आर. विकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !